भिलाई में सागौन पेड़ों की धडल्ले से चल रही कटाई,
वन विभाग और बीएसपी मूंदे पड़ा है अपनी आंख
लोगों की शिकायत के बाद भी कटाई रोकने नही की हिमाकत
भिलाई। पर्यावरण संरक्षण का दावा करने वाला वन विभाग और बीएसपी कैसे अपनी आंखें मूंद रखा है इसका बेहतरीन उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। जब भिलाई के रिसाली सेक्टर इलाके में सागौन पेड़ों की धड़्ल्ले की कटाई हुई। इसे रोकने के लिए क्षेत्र के रहवासियों ने वन विभाग और बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की। मगर किसी ने भी इन पेड़ों की कटाई से रोकने की हिमाकत नहीं की। रिसाली सेक्टर में मैत्री विद्या निकेतन से साई मंदिर तक सागौन पेड़ की नर्सरी है। जिसकी कटाई लंबे समय से हो रही है। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग दुर्ग से की। वहां के रेंजर खान ने सीधे पलल्ला झाड़ दिया कि बीएसपी से पहले शिकायत करें । इसके बाद कार्रवाई करेंगे। बीएसपी के जिम्मेदारों ने तो फोन तक नहीं उठाया। स्थानीय पार्षद भूपेश ठाकुर ने कहा कि, कुछ असामाजिक तत्व और महिलाएं पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए कहा गया है मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।