Uncategorized

BJP Leader Ramdas Tadas: धर्म के आगे नहीं चली राजनीति! मंदिर के गर्भगृह में ऐसा काम करना चाहते थे भाजपा नेता, प्रबंधन ने रोका तो.. 

BJP Leader Ramdas Tadas| Image source: IBC24

BJP Leader Ramdas Tadas: वर्धा (महाराष्ट्र)। भाजपा के पूर्व सांसद रामदास तडस ने आरोप लगाया है कि, धोती नहीं पहने होने के कारण उन्हें रामनवमी पर यहां राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया। तडस ने संवाददाताओं को बताया कि, वर्धा जिले के देवली क्षेत्र में स्थित मंदिर के न्यासी-सह-पुजारी ने उन्हें उस ‘‘नियम’’ का हवाला देते हुए रोक दिया, जिसके अनुसार केवल सोवले (अनुष्ठान के लिए धोती) पहने पुरुषों को ही मूर्ति के निकट जाने की अनुमति है।

Read More: Durg child murder case: नीचे भजन-पूजन कर रही थी बुआ दादी, छत पर मासूम को तिल-तिल कर तड़पा रहा था सगा चाचा 

40 साल से अनुष्ठान करते आ रहे पूर्व सांसद रामदास तडस

पूर्व सांसद ने कहा कि, ‘‘मैं रविवार को अपनी पत्नी और कुछ समर्थकों के साथ भगवान राम के दर्शन करने मंदिर गया था। मैंने न्यासी से कहा कि, मैं दशकों से इस मंदिर में आता रहा हूं। लेकिन उन्होंने मुझे एक नियम का हवाला देते हुए रोक दिया।’’ तडस ने कहा कि पुजारी के इस निर्णय के कारण उनके समर्थकों और मंदिर के न्यासी के बीच तीखी बहस हुई। भाजपा नेता ने दावा किया कि वह इस मंदिर में पिछले 40 वर्षों से अनुष्ठान करते रहे हैं, लेकिन इस तरह के प्रतिबंध का कभी सामना नहीं किया।

Read More: Tantrik ki Hatya: तंत्र-मंत्र या फिर रंजिश..? तांत्रिक की बेरहमी से हत्या, कुटिया के अंदर इस हालत में मिला शव 

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दी सफाई

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि, मूर्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तडस को गर्भगृह में प्रवेश करने से मना किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘पुजारी ने मंदिर के आभूषणों और मूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।’’

 

Related Articles

Back to top button