Durg Child Death News latest update: मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम जारी, शरीर पर मिले हैवानियत के निशान, परिजन पर भी शक

दुर्ग: Durg Child Death News latest update: जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 7 साल की एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करने वाली है बल्कि समाज और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। बच्ची का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जहां डॉक्टर्स की टीम द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।
Durg Child Death News latest update: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे जाहिर होता है कि बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गई हैं। पोस्टमार्टम के दौरान बच्ची के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में सिगरेट से जलाने के निशान भी मिले हैं। इतना ही नहीं बच्ची के प्राइवेट पार्ट में भी गंभीर चोट के चिन्ह हैं जिससे यह मामला यौन उत्पीड़न से भी जुड़ा हो सकता है। पहले यह कहा जा रहा था कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में इस आशंका को खारिज कर दिया गया है।
Durg Child Death News latest update: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस भयावह वारदात में बच्ची का एक नजदीकी परिजन भी शामिल हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को बच्ची के चाचा पर विशेष रूप से शक है और मामले की जांच उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और परिवार के अन्य सदस्यों को भी निगरानी में रखा गया है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पर भारी दबाव है और आम जनता आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रही है।