Damoh Fake Doctor News: दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले पर कांग्रेस का तीखा हमला.. भाजपा IT सेल पर सुप्रिया श्रीनेत ने लगाए गंभीर आरोप, सुनें

Damoh Hospital Fake Cardiologist Case: दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा मरीजों का इलाज किए जाने और इससे कई लोगों की मौत के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।
कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “ट्विटर पर एक शख्स प्रोफेसर एन. जॉन कैम के नाम से खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताता था, लेकिन वास्तव में उसका नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति ब्रिटिश डॉक्टर बनकर भोले-भाले मरीजों का इलाज करता रहा।
एक भूरे भूरे बालों वाला शख्स था ट्विटर पर, नाम था प्रोफेसर N John Camm
भूरे बाल, कैमरे के एंगल और थोड़े गोरे से दिखने पर आपको भी यही लगता था ना कि वो कोई अंग्रेज़ हैं?
नहीं, वह नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, यह ख़ुद को ब्रिटेन का फेसम डॉक्टर बताता था
सोशल मीडिया पर ज़हर उगलना,… pic.twitter.com/3lqbWBgprN
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 6, 2025
Damoh Hospital Fake Cardiologist Case: गौरतलब है कि दमोह के एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई सर्जरी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को भी की गई है।
अब 7 से 9 अप्रैल के बीच NHRC की टीम दमोह में कैंप लगाकर इस पूरे मामले की जांच करेगी। इससे पहले, दमोह के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी एक वीडियो शेयर कर यह आरोप लगाया कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है, खासकर मिशनरी संस्थान से जुड़े कुछ पदाधिकारियों को।
Update !
कल सवेरे हमारी टीम दमोह जाँच के लिए पहुँच जाएगी,अभी सूत्रों ने बताया है कि आयोग की कार्रवाई से डर कर अभी आधी रात में CMHO दमोह कोतवाली में बैठकर FIR करवा रहे हैं ।
FIR के मजमून में सेंट्रल इंडिया क्रिस्चन मिशन द्वारा संचालित मिशनरी अस्पताल के संचालक और सर्वेसर्वा… https://t.co/NsPzFaHPot pic.twitter.com/7mY8wF9Rpk— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) April 6, 2025
Damoh Hospital Fake Cardiologist Case: इस गंभीर मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।