Raisen Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की हुई मौत

रायसेन: Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों और इलाकों में हर रोज कई भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के रायसेन में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
Raisen Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोदा में एक कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों घायल युवको की भी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस की टीम ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।