Uncategorized

Dhamtari Crime News: 6 साल के मासूम की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

Dhamtari Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

धमतरी: Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आए दिन चोरी, लूट, चाकूबाजी, दुष्कर्म और हत्या जैसी कई वारदातों को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। कई बार ऐसी घटनाएं होती है जो दिल को झकझोर के रख देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: Boyfriend Committed Suicide: “मेरी ही दुपट्टे से लगा ली फांसी, मैं इसे बचा नहीं पाई” खेत में बॉयफ्रेंड के शव से लिपटकर रोती रही गर्लफ्रेंड

बेटे की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या

Dhamtari Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम की हत्या कर दी। पिता ने अपने बेटे पर फावड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मासूम बेटे की हत्या के बाद पिता ने खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि, आखिरकार पिता ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया।

Related Articles

Back to top button