Uncategorized

#Sarkaronibc24: बीजेपी ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, आखिर इन 45 सालों में क्या कुछ बदला? देखें रिपोर्ट

BJP 46th foundation day, image source: ibc24

रायपुर: BJP 46th foundation day, भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया..इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने अपने 45 साल के इतिहास की उपलब्धियां और संघर्षों को याद किया..तो साथ ही अभी कार्यकर्ताओं को आने वाले वक्त में और मेहनत करने की नसीहत दी..आखिर बीजेपी के लिए इन 45 सालों में क्या कुछ बदल..इस रिपोर्ट से समझेंगे..

6 अप्रैल 1980 में और 6 अप्रैल 2025..ये दो तारीख सिर्फ तारीखें नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास है..जिसमें संघर्ष हैं..जीत है हार है..और कई कठिनाइयां भी..लेकिन इन 45 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में स्थापित कर लिया है..1984 में चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी ने जहां सिर्फ 2 सीटें हासिल कीं..तो वहीं 2024 के चुनाव के बाद इस वक्त बीजेपी सदन में 240 सीटों के साथ NDA गठबंधन में सत्ता में है..इस वक्त देश में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत, 15 राज्यों में सरकार, वहीं बीजेपी नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में 6 राज्यों में सत्ता..बीजेपी के फर्श से अर्श तक के सफर को बयां करती है..

read more: Face To Face Madhya Pradesh: संत मांगे बच्चे चार..सनातन इतना लाचार? क्या ज्यादा जनसंख्या से होगी धर्म की रक्षा?

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 46वां स्थापना दिवस बना रही है…इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा फहराया…तो अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनसंघ के संस्थापकों डॉ..श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी..वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में बीजेपी मुख्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया..

इधर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा-
हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए
कई वर्षों तक पूरी लगन से काम किया है…
देश की जनता भाजपा के सुशासन के एजेंडे को देख रही है..
ये बीते वर्षों में भाजपा को मिले ऐतिहासिक जनादेश से भी साफ नजर आता है…

वहीं मध्यपप्रदेश के बीजेपी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया..भोपाल के लालघाटी चौराहे पर सांसद आलोक शर्मा के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ, हवन और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया…आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी शामिल हुए…वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया… इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ रामेश्वर शर्मा झूमते नाचते नजर आए…जमकर आतिशबाजी भी की…

read more: बेंगलुरु एफसी बेहतर गोल अंतर से गोवा को हराकर चौथी बार आईएसएल फाइनल में पहुंचा

BJP 46th foundation day इधर छत्तीसगढ़ में CM विष्णु देव साय ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी…CM ने बधाई देते हुए कहा- PM मोदी के नेतृत्व में आज विकास के सूरज से पूरा देश आलोकित हो रहा है..

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं और बेहतर रणनीति के साथ काम कर..लगतार ऊंचाईयों को छुआ है..और इसमें स्वयं सेवक संघ यानी RSS की भी अहम भूमिका रही है..मौजूदा वक्त में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सफलताओं का श्रेय देते हैं..लेकिन अब पार्टी को मोदी के बाद के विकल्प की तलाश करनी होगी..क्योंकि दूसरे दल अक्सर बीजेपी के सामने मोदी के बाद कौन जैसे सवाल खड़े करते हैं..इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष न चुन पाने को लेकर भी सवालों के घेर में रहती है..

ब्यूरो रिपोर्ट IBC24

read more: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में गिरावट के बावजूद, पिछले 1 साल में 33 फीसदी की बढ़ोतरी – NSE:SUZLON, BSE:532667

Related Articles

Back to top button