Durg News: कार की डिक्की में मिला कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का शव, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, मचा बवाल

दुर्ग। Durg News: दुर्ग जिले से इस एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां नवरात्रि के मौके पर कन्या भोज के लिए निकली बच्ची की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि, बच्ची की लाश एक कार की डिक्की में संदिग्ध हालत में पाई गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर खड़ी तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। हालात को काबू में करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि, यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। नवरात्रि के मौके पर कन्या भोज के लिए निकली बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसकी लाश एक कार की डिक्की में पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने 3 कार में तोड़फोड़ कर दी। बताया गया कि, यह ओम नगर की घटना है।
Durg News: वहीं प्राथमिक में डॉक्टर ने बच्ची की मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में अब तक गैंग रेप की पुष्टि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच की जा रही है।