Uncategorized

Vijay Sharma on ‘Naxali Bhai’ Statement: ‘नक्सली मुख्यधारा में जुड़ेंगे वह हमारे भाई हैं’ कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा का करारा जवाब

Vijay Sharma on 'Naxali Bhai' Statement: 'नक्सली मुख्यधारा में जुड़ेंगे वह हमारे भाई हैं' / image Source: File

रायपुर: Vijay Sharma on ‘Naxali Bhai’ Statement गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते ही सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। ये बवाल इसलिए है क्योंकि गृह मंत्री शाह ने दंतेवाड़ा में अपने संबोधन के दौरान नक्सनियों को ‘नक्सली भाई’ कहकर संबोधित किया। ‘नक्सली भाई’ कहने की बात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अमित शाह और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। वहीं, अब कांग्रेस की बयानबाजी पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने करारा जवाब दिया है।

Vijay Sharma on ‘Naxali Bhai’ Statement अमित शाह के बयान को लेकर पीसीसी दीपक बैज ने जताई तीखी आपत्ति जताई है। दीपक बैज ने कहा कि हम तो पहले से ही आशंका जाहिर कर रहे थे कि भाजपा और नक्सलियों में सांठगांठ है। केंद्रीय गृह मंत्री का ये बहन इसे साबित करता है, जिन नक्सलियों ने झीरम ने हमारी नेताओं की एक पीढ़ी को खत्म कर दिया उनको अमित शाह भाई कह रहे हैं। इससे यह भी साबित होता है कि नक्सलियों और भाजपा में भाई-भाई का रिश्ता है।

Read More: Maruti Suzuki e Vitara Pre Booking Started: मारुती की पहली EV की प्री बुकिंग हुई शुरू, जानें किस दिन लॉन्च होगी SUV

वहीं, दीपक बैज के इस बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों को भाई कहने पर विपक्ष सवाल उठा रही है। हां हम फिर से नक्सलियों से निवेदन करते हैं जो नक्सली मुख्यधारा में जुड़ेंगे वह हमारे भाई हैं। जो मुख्यधारा में नहीं आएं उस पर वैसी कार्रवाई होगी। विकास के बाधकों को मां दंतेश्वरी माफ नहीं करेगी।

अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित शाह के आरोपों पर दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री जी का यह बयान रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल पर ठीक बैठता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं कहा क्योंकि बस्तर के लिए उनकी कोई उपलब्धि नहीं है। हमारे कार्यकाल में नक्सलवाद सिमट गया था।

Read More: Chhattisgarh Trains Cancelled: फिर बढ़ी छत्तीसगढ़ के यात्रियों की परेशानी, एक साथ 50 से ज्यादा ट्रेन रद्द, कहीं आप भी तो नहीं करवा रखे थे टिकट? 

Related Articles

Back to top button