रामनवमी पर्व के मद्देनजर कई मार्ग का किया गया डायवर्सन।सरल, सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु यातायात विभाग ने उक्त मार्ग का अनुसरण कर गंतव्य तक पहुचने नागरिकों से किया अनुरोध।

रामनवमी पर्व के मद्देनजर कई मार्ग का किया गया डायवर्सन।
सरल, सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु यातायात विभाग ने उक्त मार्ग का अनुसरण कर गंतव्य तक पहुचने नागरिकों से किया अनुरोध।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। हमर बिलासपुर स्मार्ट सिटी। राम नवमी पर्व एवं हिन्दु नव वर्ष के अवसर पर 04 विभिन्न अलग अलग स्थानों से व्येन्कटेश मंदिर सिम्स तिराहा, डीपी कॉलेज, शांति नगर, सत्यम चौक आदि से शोभायात्रा एवं झांकी निकाला जावेगा, इस दौरान शहर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने एवं व्यस्ततम आवागमन को सुव्यस्थित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर रामगोपाल करियारे के आदेशानुसार प्रमुख स्थानों से यातायात बिलासपुर से डायवर्सन प्वाईन्ट लगाया गया है- जिसमे निम्नलिखित प्रमुख है:-
रिवर व्यू रोड सिम्स के पीछे नीम पेड़ चौक
देवकीनंदन चौक
कोतवाली चौक
वाल्मिकी चौक
खपरगंज चौक
ज्वाली पुल चौक
गांधी चौक
जगमल चौक
दयालबंद चौक
शिव टाकिज चौक
पुराना बस स्टैण्ड
सीएमडी चौक
अग्रसेन चौक
सत्यम चौक
अम्बेडकर चौक
ईदगाह चौक
राघवेन्द्र राव तिराहा
मंगला चौक
नर्मदा नगर चौक
सेफर्ड स्कूल तिराहा
मिनोचा कॉलोनी चौक यातायात पुलिस शहर के सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि उक्त डायवर्सन मार्ग का यातायात के नियमानुसार प्रयोग करते हुए, अपने गंतव्य स्थान की ओर जाए ।