दुःखद एवं अत्यंत निंदनीय बस्तर के मासूम आदिवासियों को भीड़ का साधन बनाना बंद करे विष्णु देव की सरकार : अनिला भेडिया।

दुःखद एवं अत्यंत निंदनीय बस्तर के मासूम आदिवासियों को भीड़ का साधन बनाना बंद करे विष्णु देव की सरकार : अनिला भेडिया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। अमित शाह की सभा के लिए आदिवासी ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहन पालनार (दंतेवाड़ा) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यहाँ तक कि कुछ महिलाओं की उंगलियाँ तक कट कर अलग हो गई हैं।
अमित शाह को खुश करने की जल्दबाज़ी में “बस्तर पण्डुम” जैसे कार्यक्रमों में आदिवासियों की जान जोखिम में डालकर, उन्हें बिना सुरक्षा के ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा है।
सरकार और प्रशासन डबल इंजन के दबाव में जबरन भीड़ जुटाने में व्यस्त हैं, जबकि आदिवासी समुदाय भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है।
कांग्रेस पार्टी घायलों के बेहतर और त्वरित इलाज की मांग करती है, साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से उचित मुआवजा देने की भी माँग करती है।




