PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, रेलवे प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

नई दिल्ली: PM Modi Sri Lanka Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर है और इनके दौरे का आज अंतिम दिन है। अपने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ श्रीलंका के अनुराधापुरा में जया श्री महाबोधि मंदिर पहुंचे और यहां महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र को कोलंबो से जोड़ने वाले एक रेलवे प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने दिया दोनों देशो के संबंधो पर जोर
PM Modi Sri Lanka Visit: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ श्रीलंका के लोगों के विकास में भारत के निरंतर समर्थन पर जोर दिया। पीएम मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत और श्रीलंका के बीच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे। इसके अतिरिक्त, प्रमुख परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया है, जिनसे श्रीलंका के अधिकांश लोगों को लाभ होगा। भारत सदैव श्रीलंका के लोगों की विकास यात्रा का समर्थन करेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ श्रीलंका के अनुराधापुरा में जया श्री महा बोधि मंदिर में पहुंचे।#PMModiInSriLanka #PMModi #SriLankaVisit pic.twitter.com/jlnttYqlXw
— IBC24 News (@IBC24News) April 6, 2025