Uncategorized

MP Heat Wave Alert: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज गर्मी और लू का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया हीट वेव अलर्ट

MP Heat Wave Alert | Image Source | IBC24

भोपाल: MP Heat Wave Alert: मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 7 और 8 अप्रैल के लिए राज्य के कई जिलों में हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने की संभावना है, वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

Read More:  MLA Uddeshwari Paikra Video: विधायक बनी टीचर.. शिकायत मिलने पर पहुंची स्कूल, फिर बच्चों का लिया आईक्यू टेस्ट, देखें वीडियो

इन जिलों में तेज गर्मी और लू का कहर

MP Heat Wave Alert: 7 अप्रैल को लू का असर नीमच, मंदसौर,ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया जिले में रहेगा वहीं 8 अप्रैल को हीट वेव नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से जिले प्रभावित होंगे। बता दें की हीट वेव एक ऐसी स्थिति होती है जब तापमान सामान्य से काफी अधिक बढ़ जाता है, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, चक्कर आना और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Read More:  फुटबॉल स्टेडियम के नीचे दबा 2,000 साल पुराना राज: 129 कंकालों की खोज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आमजन के लिए जरूरी सावधानियाँ:

  • दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें।
  • हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें।
  • धूप में निकलते समय सिर को कपड़े या छाते से ढकें।
  • बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
  • हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button