Uncategorized

20 Leaders Resign From JDU: वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार को पड़ा भारी, 5 दिग्गजों के बाद अब एक साथ 20 मुस्लिम नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

20 Leaders Resign From JDU/ image credit: ANI X Handle

नई दिल्ली: 20 Leaders Resign From JDU: संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चूका है। नितीश कुमार की नेतृत्व वाली JDU ने भी इस विधेयक का समर्थन किया था। वहीं अब अब ऐसा लग रहा है कि, JDU को वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करना भारी पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद से ही JDU में इस्तीफों का दौर शुरू हो चूका है। वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में शुक्रवार तक पांच बड़े नेताओं से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब JDU को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 20 से ज्यादा मुस्लिम पदाधिकारियों ने JDU छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं में नदीम अख्तर, राजू नैय्यर, तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी शामिल हैं।

आपको बता दें कि, बिहार में आने वाले कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देना JDU के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। JDU कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष बढ़ रहा है। पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal News Today: अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान बीजापुर में नक्सली घटना, मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले

नीतीश कुमार के फैसले से बहुत आहत हैं : राजू नैयर

20 Leaders Resign From JDU: JDU से इस्तीफा देने वाले राजू नैयर ने अपने त्यागपत्र में कहा कि, वह JDU द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने से “बहुत आहत” हैं और उन्होंने इसे मुसलमानों पर अत्याचार करने वाला “काला कानून” कहा। उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और समर्थन मिलने के बाद मैं जेडी(यू) से इस्तीफा देता हूं,” और सभी पार्टी जिम्मेदारियों से मुक्त होने का अनुरोध किया। तबरेज हसन ने शुक्रवार को जेडी(यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के लिए पार्टी के समर्थन ने मुसलमानों का विश्वास तोड़ दिया है, जो मानते थे कि यह धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए खड़ा है।

यह भी पढ़ें: Couple Romance on Grave: कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ाए प्रेमी जोड़े, पुलिस ने दोनों को संदिग्ध हालत में किया गिरफ्तार

धर्मनिरपेक्ष छवि बरक़रार नहीं रख पाए नीतीश कुमार- तबरेज

20 Leaders Resign From JDU: तबरेज ने एक पत्र में लिखा, “मुझे उम्मीद थी कि आप अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को बरकरार रखेंगे, लेकिन इसके बजाय, आपने उन लोगों का पक्ष लिया जिन्होंने लगातार मुसलमानों के हितों के खिलाफ काम किया है।” ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भाजपा के सहयोगियों और सांसदों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से वक्फ संशोधन विधेयक को अस्वीकार करने का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें: Mandsaur News: शराब दुकान में महिलाओं का फूटा गुस्सा, हाथों में लट्ठ लेकर शराबियों को खदेड़ा, शॉप में किया जमकर तोड़फोड़

एक साथ 20 से ज्यादा मुस्लिम पदाधिकारियों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

20 Leaders Resign From JDU: बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार द्वारा वक्फ बिल का समर्थन किए जाने के बाद शनिवार को औरंगाबाद में JDU के 20 से ज्यादा मुस्लिम पदाधिकारियों ने समहुइक इस्तीफा दिया। जदयू श्रम और तकनीकी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफरीदी रहमान ने घर पर लगी पार्टी के नेम प्लेट को तोड़ते हुए समर्थकों के साथ नारेबाजी की। जदयू नेता अफरीदी रहमान ने अपने 20 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर विरोध जताया। इस दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद और नीतीश कुमार हाय हाय के नारे भी लगाए। वक्फ में संशोधन करना बंद करो के भी नारे लगाए।

Related Articles

Back to top button