Pendra Road Accident Live Video: सड़क पार कर रही थी महिलाएं… बाइक सवार तीन युवकों ने मार दी जोरदार टक्कर, खौफनाक हादसा CCTV में हुआ कैद

पेंड्रा: Pendra Road Accident Live Video: शहर में यातायात नियमों की लगातार अनदेखी अब जानलेवा बनती जा रही है। ताजा घटना में तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुख्य बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार से चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Pendra Road Accident Live Video: घटना की गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि पिछले 24 घंटों के भीतर इस क्षेत्र में दो और सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अरपा उद्गम के पास देर रात एक बाइक सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया। इन्हीं हादसों के बीच एक बाइक चोरी का मामला भी सामने आया है। पेंड्रा-मरवाही मुख्य मार्ग के नए बस स्टैंड के पास से CG10Y 8963 नंबर की एक बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोर को बाइक ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है।
Pendra Road Accident Live Video: स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट की बाइकें दौड़ रही हैं और कई युवक मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। बावजूद इसके, पुलिस और यातायात विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर जनता ने नाराजगी जताई है और विभाग पर लापरवाही व अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।