MP Crime: वीडियो कॉल कर युवक लगा रहा था फांसी, बचाने के लिए बोला तो प्रेमिका ने कहा- मर जाओ, 4 महीने बाद हुआ पूरा खुलासा

भोपालः MP Crime मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक की आत्महत्या के मामले में 4 बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। युवक ने प्रेमिका के उकसाने पर आत्महत्या कर लिया था। प्रेमिका ने उनसे अचानक रिश्ता तोड़ दिया था। इसी कारण से वह परेशान था और हाथ की नस काटकर फंदे पर झूल गया था। खुदकुशी से पहले वह एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वह अपनी प्रेमिका से रिश्ता खत्म नहीं करने की गुहार लगा रहा था।
MP Crime बता दें कि 04 दिसंबर 2024 को अन्ना नगर के रहने वाले रोहित मोरे ने खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि रोहन से प्रेमिका ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया। उससे बात बंद कर दी, कॉल करने पर अप शब्द कहने लगी। इससे वह नाराज था। जान देने से पहले उसने प्रेमिका को वीडियो कॉल किया था। वह लड़की से आखिरी बार बातचीत में कहता रहा कि एक बार बचने के लिए कह दे। मुझसे पहले जैसी हो जा, लेकिन लड़की ने उसकी एक नहीं सुनी। लड़की लगातार बेटे को सुसाइड के लिए उकसाती रही। प्रेमी की सुसाइड का प्रयास करते हुए देखने के बावजूद प्रेमिका ने मर जाओ कहा। मृतक के परिजनों ने पुलिस को साक्ष्य सौंपे हैं।