Uncategorized

Today News and LIVE Update 5 April: आज ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे शाह, पीएम मोदी का श्रीलंका में हुआ शानदार स्वागत, जानें देश की और बड़ी खबरें…

Today News and LIVE Update 5 April 2025

मंत्री शाह का बस्तर दौरा: केंद्रीय गृहमंत्री इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे कल शुक्रवार देर रात राजधानी रायपुर पहुंचे। जिसके बाद वे आज पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, वहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10:50 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। दंतेवाड़ा से शाम 5 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को कोलंबो पहुंचे। यहां पीएम मोदी श्रीलंका के साथ समग्र द्विपक्षीय विशेषकर ऊर्जा, व्यापार, संपर्क, डिजिटलीकरण और रक्षा के क्षेत्रों में रिश्तों को मजबूती देंगे। कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे पर सात समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button