Road Accident In Karnataka: पांच लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस

बेंगलुरु: Road Accident In Karnataka: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है।
तड़के सुबह हुई दुर्घटना
Road Accident In Karnataka: मिली जानकरी के अनुसार, कर्नाटका के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास सुबह करीब 3.30 बजे एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नेलोगी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान बागलकोट जिले के निवासियों के रूप में हुई है। कलबुर्गी एसपी ए श्रीनिवासुलु ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। पुलिस ने नेलोगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है।
कर्नाटक के कलबुर्गी में नेलोगी क्रॉस के पास एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई, इस हादसे पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सभी मृतक बागलकोट जिले के निवासी थे। घायलों को कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु ने घटना की जांच की तथा… pic.twitter.com/JjB4xLRmV8
— IBC24 News (@IBC24News) April 5, 2025