Uncategorized

Road Accident In Karnataka: पांच लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस

Road Accident In Karnataka/ Image Credit: ANI X Handle

बेंगलुरु: Road Accident In Karnataka: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: CG Job Vacancy: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर नौकरी, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन 

तड़के सुबह हुई दुर्घटना

Road Accident In Karnataka:  मिली जानकरी के अनुसार, कर्नाटका के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास सुबह करीब 3.30 बजे एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नेलोगी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान बागलकोट जिले के निवासियों के रूप में हुई है। कलबुर्गी एसपी ए श्रीनिवासुलु ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। पुलिस ने नेलोगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button