Road Accident In Anuppur: 40 फीट गहरी खाई में गिरी तेज रफ़्तार कार, एक की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

अनूपपुर: Road Accident In Anuppur: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बुढ़ार धनपुरी से जबलपुर जा रही कार लहरपुर घाट के पास अंधे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में 6 लोग सवार थे, एक व्यक्ति की मौत हो गई है एवं पांच अन्य घायल हुए हैं।
घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
Road Accident In Anuppur: हादसे की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा और राहत दल मौके पर पहुंचा। एम्बुलेंस स्टाफ ने तेजी से घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी भेजा गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह अंधा मोड़ है और वहां कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगा है। यह जगह पहले भी कई हादसों की गवाह रही है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।