छत्तीसगढ़
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2019-20 जिला पंचायत सदस्य के लिए 51 नामांकन विधिमान्य संवीक्षा के बाद एक नामांकन किया गया अमान्य
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2019-20
जिला पंचायत सदस्य के लिए 51 नामांकन विधिमान्य
संवीक्षा के बाद एक नामांकन किया गया अमान्य
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद आज मंगलवार 7 जनवरी को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने की। संवीक्षा में 11 जिला पंचायत सदस्य के लिए प्राप्त 52 नामांकन में से 51 अभ्यर्थियों का नामांकन विधि मान्य पाया गया। एक अभ्यर्थी श्री लालूराम कोर्राम का नाम निर्देशन पत्र सहकारी सेवा समिति झारा में कार्यरत होने के कारण निरस्त किया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि नौ जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र की वापसी होगी। इसके तत्काल बाद प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जायेगा। बता दें कि जिला पंचायत नारायणपुर में 11 जिला पंचायत सदस्यों के पद हैं। जिसमें सेे 8 पद नारायणपुर विकासखंड से चुने जायेंगे। वहीं ओरछा विकासखंड से 3 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100