#Sarkaronibc24: छत्तीसगढ़ में उठी सनातन बोर्ड की मांग, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने क्यों की ये मांग …जानें

रायपुर: #Sarkaronibc24 छत्तीसगढ़ में सनातन बोर्ड की मांग उठी है.. संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद हिंदुओं के धार्मिक स्थलों.. मठों और मंदिरों के बेहतर प्रबंधन की भी जरुरत फिर से महसूस की जाने लगी है.. हिंदू सनातन बोर्ड को इस समस्या का हल बताया जा रहा है… हालांकि इसका मांग कोई नई बात नहीं है .. लेकिन क्या सनातन बोर्ड के लिए देश तैयार है.. देखिए ये रिपोर्ट
संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद हिंदुओ के लिए सनातन बोर्ड की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है… यूं तो इसकी मांग हिंदू साधु-संत और संन्यासी बहुत पहले से करते चले आ रहे हैं.. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी मुस्लिम ने इसकी मांग उठाई हो.. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज सनातन बोर्ड के गठन के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखेंगे..
read more: आंध्र प्रदेश में नवजात बच्चे की मौत ‘बर्ड फ्लू’ के अलावा अन्य बीमारियों के कारण हुई: आईसीएमआर
सलीम रजा के मुताबिक जिस तरह वक्फ की संपत्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए वक्फ बोर्ड है उसी तरह सनातन बोर्ड हिंदू मंदिरों-मठों की जमीन की बंदरबाट रोकने का काम करेगा… सनातन बोर्ड की मांग पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने जहां इसका समर्थन किया वहीं PCC ;चीफ दीपक बैज ने इसे लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने की साजिश करार दिया..
#Sarkaronibc24 सनातन बोर्ड की मांग का समर्थन करने वालों का तर्क है कि इससे सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा की जा सकेगी..मंदिरों और मठों का बेहतर संचालन प्रबंधन हो सकेगा और इसे किसी सरकारी और बाहरी हस्तक्षेप से बचाया जा सकेगा.. हालांकि माना ये भी जा रहा है कि सनातन बोर्ड की मांग.. दरअसल हिंदुत्व की राजनीति का अगला चरण है जो आनेवाले दिनों में कौन सी भूमिका तैयार करेगा इसे समझने के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा…
read more: जब भाजपा सरकार जाएगी तभी छुट्टा पशुओं की समस्या से आज़ादी मिल पाएगी : अखिलेश यादव