छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।।। पुरी, ओडिशा में दिनांक 31 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित 57वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की पुरुष खो-खो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के चार उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने भारतीय रेलवे की टीम का प्रतिनिधित्व कर इस रेलवे को गौरवान्वित किया।

प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में

  1. अरुण अशोक गुणकी, सीनियर टेक्नीशियन, बिलासपुर
  2. अभिनंदन महादेव पाटिल, टेकनीशियन-॥ बिलासपुर
  3. आदित्य सुनील कुडाले, टेकनीशियन-॥।/ बिलासपुर
  4. अक्षय प्रशांत गणफुले, जूनियर टीएनसी, बिलासपुर

इस वर्ष भारतीय रेलवे पुरुष टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से चैंपियनशिप जीत भारतीय रेलवे का मान बढ़ाया है । यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 में रेलवे की पुरुष टीम उपविजेता रही थी जबकि महिला टीम विजेता बनी थी।

उपरोक्त सफलता पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित अपार महाप्रबंधक एवं खेलसंघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button