अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ निगम ने छेड़ा अभियान,एमआईसी में भी संकल्प पारितजल संकट को देखते हुए एमआईसी में अभियान वृहद स्तर पर चलाने निर्णयकमर्शियल उपयोग करने वाले अवैध कनेक्शन लेकर कर रहें पानी की बर्बादीरैन वाटर हार्वेस्टिंग और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा

अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ निगम ने छेड़ा अभियान,एमआईसी में भी संकल्प पारित
जल संकट को देखते हुए एमआईसी में अभियान वृहद स्तर पर चलाने निर्णय
कमर्शियल उपयोग करने वाले अवैध कनेक्शन लेकर कर रहें पानी की बर्बादी
रैन वाटर हार्वेस्टिंग और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ नगर निगम के अभियान को एमआईसी की बैठक में वृहद स्तर पर संचालित करने का संकल्प पारित किया गया। महापौर श्रीमती पूजा विधानी की अध्यक्षता में आज आयोजित एमआईसी की बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया की निगम द्वारा संचालित अभियान को गति प्रदान करते हुए अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जल संरक्षण की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करें। गर्मी के मौसम में उपजे जल संकट और आने वाले समय में समस्या बढ़ने को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन ने इस ओर प्रयास शुरू कर दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में शहर में अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खासकर ऐसे लोग जो अवैध कनेक्शन लेकर उसका उपयोग कमर्शियल कर रहे हैं। शहर में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन लेकर सर्विसिंग सेंटर चलाया जा रहा है,जहां बड़ी मात्रा में पानी की बार्बादी संचालकों द्वारा किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा ऐसे सभी अवैध कनेक्शन धारियों को नोटिस भी जारी किया गया है।
महापौर श्रीमती पूजा विधानी और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अधिकारियों को इसके खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा रैन वाटर हार्वेस्टिंग और जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए है।
जोन 2 में 42 लोगों को नोटिस
शहर में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन लेकर पानी का दुरूपयोग किया जा रहा है सबसे अधिक जोन क्रमांक 2 में है जो अवैध कनेक्शन के ज़रिए कमर्शियल उपयोग कर रहे और पानी की बर्बादी कर रहे हैं। ऐसे 42 अवैध कनेक्शन के खिलाफ निगम ने नोटिस जारी किया है।