छत्तीसगढ़
एक वर्ष पूर्व राज किशोर नगर चौक में साथियों के साथ ब्लेड चलाकर हो गया था फरार।अप.क्र

थाना सरकंडा/फरार बदमाशों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
एक वर्ष पूर्व राज किशोर नगर चौक में साथियों के साथ ब्लेड चलाकर हो गया था फरार।
अप.क्र. – 542/2024 धारा – 341, 307, 34 भादवि।
धारा 307 भादवि जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर धारा में दर्ज है अपराध।
पूर्व में 2 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार।
आरोपी के विरुद्ध जारी था 2 स्थाई एवं 3 गिरफ्तारी वारंट
आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किए थे 5000 रू का ईनाम
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी –
- राजेन्द्र उर्फ कारी ध्रुव पिता बलदेव ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी अपोलो अस्पताल के पास लिंगियाडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।