Uncategorized

Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चान्स.. इस विभाग में 120 पदों पर होगी भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 Apply Online/ Image Credit: IBC24 File Image

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 Apply Online: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 120 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2025 से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Read More: Indian Navy Recruitment 2025: 10 वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

MPPSC द्वारा मिकाले गए फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैटेगिरी वाइज पदों की संख्या नीचे दी गई है-

  • SC -16
  • ST -28
  • OBC – 38
  • सामान्य – 28
  • ईडब्ल्यूएस – 10

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 उम्मीदवार की योग्यता

फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी/बायोटेक्निलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चरल साइंस/वेटरनिटी साइंस/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/केमिस्ट्री/मेडिसिन में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 उम्मीदवार की आयु

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Read More: RRB ALP Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का गोल्डन चांस.. 9 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे होगा चयन

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 कितनी होगी सैलरी

36200-114800 रुपये बेसिक वेतन होगा। इसके अलावा समय-समय पर राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक मंहगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी सैलरी में जुड़ेंगे।

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें और इसके बाद आवेदन फीस जमा कर लें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Related Articles

Back to top button