Share Market News: अमेरिका का भारत पर 26% टैरिफ, इन शेयरों में भारी गिरावट के बाद मचा हाहाकार

Share Market News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर जवाब टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसका असर भारतीय कंपनियों पर पड़ा है, जिनमें अवंती फीड्स, एपेक्स फ्रोजन फूड्स और कोस्टल कॉर्प शामिल है। इन कंपनियों के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। अवंती फीड्स के शेयर 20 प्रतिशत घटकर 720 रुपये पर आ गए, जबकि एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर 6 प्रतिशत गिरकर 199 रुपये पर और कोस्टल कॉर्प के शेयर 3 प्रतिशत लुढ़ककर 35 रुपये से कम पर कारोबार कर रहे हैं।
अवंती फीड्स और एपेक्स फ्रोजन फूड्स पर असर
अवंती फीड्स का 69 प्रतिशत राजस्व उत्तरी अमेरिका से आता है और दिसंबर तिमाही में यह गिरकर 82 प्रतिशत से घटकर 69 प्रतिशत हो गया था। एपेक्स फ्रोजन फूड्स का भी यूएसए में निर्यात बाजार प्रमुख था, जिसमें 64 प्रतिशत हिस्सा था। इन कंपनियों के लिए अमेरिका से बढ़े हुए शुल्क की वजह से चुनौतियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनका बड़ा बाजार यहीं स्थित है।
टैरिफ बढ़ाने का ट्रंप का फैसला
अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाने का फैसला लिया है। पहले से इस्पात, एल्युमीनियम और वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू था। अब पांच से आठ अप्रैल के बीच 10 प्रतिशत का बेस लाइन शुल्क लागू होगा, जो नौ अप्रैल से बढ़कर 26 प्रतिशत तक हो जाएगा। इस फैसले से भारत के अलावा 60 से अधिक देश प्रभावित होंगे।
अमेरिका के इस कदम का प्रभाव क्या?
अमेरिका का मानना है कि इस कदम से घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार घाटे में कमी आएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को अपने निर्यात को बचाने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे।