छत्तीसगढ़

65 वी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दुर्ग कमिश्नर ने किया शुभारंभ, सॉफ्टबॉल में दिल्ली और थाई बॉक्सिंग में विद्याभारती ने मारी बाजी

65 वी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दुर्ग कमिश्नर ने किया शुभारंभ, सॉफ्टबॉल में दिल्ली और थाई बॉक्सिंग में विद्याभारती ने मारी बाजी

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 5 जनवरी को धर्मनगरी डोंगरगढ़ के हाई स्कूल मैदान में 65 वी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ दुर्ग कमिश्नर श्री वासनीकर के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अनुपस्थिति में एसडीएम अविनाश भोई की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे नगर

 

भ्रमण व मार्च पास्ट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार अविनाश ठाकुर व जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय उपस्थित थे। नगर भ्रमण के दौरान हुनमान भक्त युवा समिति, खालसा पब्लिक स्कूल प्रबंधन एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा भी खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका

 

उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सॉफ्टबॉल जूनियर वर्ग 17 वर्ष बालक एवं थाई बॉक्सिंग जूनियर वर्ग बालक व बालिका दो वर्गों में आयोजित की जा रही है जिसमे देश भर के 16 राज्यों से लगभग 370 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उक्त प्रतियोगिता में भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब, मणिपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, विद्याभारती, सीबीएसई, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश राज्यों ने भाग लिया है। अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी राणा अजय सिंह ने बताया कि 5 जनवरी से 9 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर मैदानों की व्यवस्था की गई है जिसमें थाई बॉक्सिंग खालसा पब्लिक स्कूल मैदान एवं सॉफ्टबॉल के लिए रेलवे ग्राउंड, नवीन नेहरू स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय व हाईस्कूल मैदान में मैच संचालित किये जा रहे हैं।

*दिल्ली 9-1 से विजयी*- 5 जनवरी को सॉफ्टबॉल का उदघाटन मैच दिल्ली व हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने हरियाणा को 9-1 से पराजित कर विजय हासिल की। 6 जनवरी को पहले राउंड में चंडीगढ़ और पंजाब के बीच मैच खेला गया जिसमें चंडीगढ़ ने 3-0 से जीत दर्ज की वहीं महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश के बीच खेले गए मैच में दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया और स्कोर 0-0 रहा, इसके बाद सीबीएसई विरुद्ध जम्मू कश्मीर के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें सीबीएसई ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर को 10-00 से हराया। वहीं दूसरे राउंड का पहला मुकाबला चंडीगढ़ और तेलंगाना के मध्य हुआ जिसमें चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 4-3 से पराजित किया। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ व राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने 3-2 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच मध्यप्रदेश व पंजाब के बीच खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-0 से विजय श्री हासिल की वहीं दिन का अंतिम मैच छत्तीसगढ़ और मणिपुर के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13-0 से जीत दर्ज कर मेजबान टीम का कद बढ़ा दिया।

थाई बॉक्सिंग में दिल्ली का बेहतर प्रदर्शन- खालसा पब्लिक स्कूल के मैदान में संचालित की जा रही थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत 6 जनवरी का पहला मैच -32 किलो ज्योति गुर्जर मध्यप्रदेश और अनुस्था लोधी विद्याभारती के बीच खेला गया जिसमें विद्याभारती ने जीत दर्ज की वहीं दूसरा मैच -36 किलो में कुड़ियाला लक्ष्म आंध्रप्रदेश व शिवानी ओझा के बीच खेला गया जिसमें आंध्रप्रदेश विजयी। इसी तरह -40 किलो में पूजा पंजाब एवं रिभा दास आसाम के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें आसाम ने जीत दर्ज की, -40 किलो का ही दूसरा मैच निधि अहिरवार विद्याभारती बनाम शरनप्रीत कौर दिल्ली के बीच हुआ दिल्ली विजय, 44 किलो का पहला मुकाबला तानिया त्रेहन छत्तीसगढ़ व सृष्टि दिवेदी महाराष्ट्र के बीच हुआ महाराष्ट्र विजय, दूसरा मुकाबला परमजीत कौर दिल्ली बनाम शिवानी पंजाब के बीच हुआ पंजाब विजय। इसी प्रकार -48 किलो का पहला मैच दिल्ली की रोशनी और आंध्रप्रदेश की बुला नागा के बीच हुआ जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की वहीं दूसरा मैच विद्याभारती की नेहा गौर व मध्यप्रदेश की हर्षिता सिंग के बीच खेला गया मध्यप्रदेश विजय, तीसरा मैच पंजाब की उन्नति एवं छत्तीसगढ़ की मिशा के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ विजय। -52 किलो का पहला मैच विद्याभारती के हिमांशा लोधी व मध्यप्रदेश के महिमा पाटीदार के बीच खेला गया जिसमें विद्याभारती विजय दूसरा मैच दिल्ली की दीक्षा गुप्ता व छत्तीसगढ़ की प्रिया सिंह के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ विजय। इसके अलावा -56 किलो का मुकाबला दिल्ली की फिजा और छत्तीसगढ़ के प्रियांशु के मध्य हुआ जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज कर सर्वाधिक तीन मैडल अपने नाम की।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button