Waqf Amendment Bill 2025: राहुल गांधी से नाराज हैं मुस्लिम समुदाय!.. वक़्फ़ संशोधन बिल पर बहस के दौरान नहीं थे संसद में मौजूद

Are Muslims angry with Rahul Gandhi?: नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर संसद में जोरदार बहस हुई। 12 घंटे से अधिक समय तक चली चर्चा के बाद लोकसभा ने देर रात इस विधेयक को मंजूरी दे दी। वोटिंग में 288 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 232 ने विरोध में मतदान किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वोटिंग करवाई और विधेयक पास हो गया।
राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी से मुस्लिम समुदाय नाराज?
इस चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। वह देर रात 10 बजे पहुंचे, जिसके बाद उनकी गैर-मौजूदगी पर सवाल उठने लगे। मुस्लिम स्कॉलर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इसे लेकर नाराजगी जताई।
Are Muslims angry with Rahul Gandhi?: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि टीडीपी और जेडीयू मुसलमानों के साथ खड़े होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि राहुल गांधी ने वक्फ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर लोकसभा में कोई बयान नहीं दिया। इससे मुस्लिम समुदाय में निराशा हुई है। कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।”
इससे पहले, गौरव गोगोई और असदुद्दीन ओवैसी ने बिल में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सभी संशोधन खारिज कर दिए गए। अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां फिर से बहस की संभावना है।
Lucknow, Uttar Pradesh: Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahli says, “All opposition parties have voted against this bill. We had hoped that TDP and JD(U) would stand with Muslims, but unfortunately, that did not happen. The most surprising factor in yesterday’s session was that… pic.twitter.com/J0D1yhAijJ
— IANS (@ians_india) April 3, 2025
गरीब मुसलमानों के लिए बिल: रामदास अठावले
Are Muslims angry with Rahul Gandhi?: लोकसभा में बिल पारित होने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “यह बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। लोकसभा में इसे 288 वोटों से पास किया गया है। यह बिल गरीब मुसलमानों को न्याय देने के लिए लाया गया है। राज्यसभा में भी यह पास होगा। मोदी सरकार ने बहुत बड़ा और क्रांतिकारी कदम उठाया है।”
#WATCH | On #WaqfAmendmentBill, Union minister and President of the Republican Party of India (Athawale), Ramdas Athawale, says, “I think the opposition tries to create confusion, and this bill is not an attack on Muslims. The bill has been passed in Lok Sabha with 288 votes…… pic.twitter.com/wXYTIMjx22
— ANI (@ANI) April 3, 2025
CPI का विरोध: ‘संविधान विरोधी बिल’
CPI सांसद पी. संतोष कुमार ने बिल पर आपत्ति जताते हुए कहा, “हम इस विधेयक का विरोध करते हैं। सरकार इसे हिंदू, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के बीच का मुद्दा बनाना चाहती है। यह संविधान के खिलाफ है।” बहरहाल अब देखना होगा कि राज्यसभा में यह बिल कितनी आसानी से पास होता है या फिर इसे लेकर नया विवाद खड़ा होता है।