Accidentछत्तीसगढ़

नई कार से हादसा और मौत

कवर्धा: कवर्धा में एक अजब गजब घटना हुई. एक नई कार से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक आदमी मौत के गाल में समा गया, जबकि दूसरा शख्स अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर अपनी नई नवेली कार को छोड़कर फरार हो गया. पूरी घटना बुधवार शाम की है. कवर्धा में दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

पोड़ी पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा: यह हादसा पौड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत हुआ. भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर एक नौसिखिया आदमी इसे ड्राइव कर रहा था. नई कार थी और अचानक ड्राइवर अपनी कार पर कंट्रोल नहीं रख पाया. उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी.

कार ने दो लोगों को मारी टक्कर: भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास जब कार तेज रफ्तार में थी तो उसने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी. बाइक में दो लोग सवार थे. दुर्घटना में 45 वर्षीय व्यक्ति ओंकार की मौत हो गई. इस दुर्घटना में दूसरा शख्स घायल है. इस घटना को देख आस पास लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद आरोपी कार ड्राइवर कार को छोड़कर रफूचक्कर हो गया

शक्कर कारखाना के समाने एक कार चालक ने दो व्यक्ति को टक्कर मार दी है. एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है- विमल लावन्या, पोड़ी चौकी प्रभारी

नई नई चमचमाती कार की शक्ल बिगड़ गई. इससे भी बड़ी बात है कि एक शख्स जिंदगी से हाथ धो बैठा. बार बार ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा जाता है कि हाई स्पीड में गाड़ियां न चलाएं. उसके बावजूद भी लोग नहीं समझ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button