Congress Three-Line Whip Issued: ‘शुक्रवार को सदन में सभी सांसद रहे मौजूद”.. कांग्रेस ने तीन लाइन के व्हिप में नहीं बताई है वजह

Congress issued a 3 line whip to its MPs : नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी के लोकसभा सांसदों को शुक्रवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप अपने लोकसभा सदस्यों को जारी किया है। इसमें व्हिप जारी करने का कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले भाजपा ने भी अपने सदस्यों को शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
Read More: मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग में 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को 2025-26 के लिए अनुदान की विभिन्न मांगों को सदन में पारित करने के लिए गिलोटिन पर विचार किया जाना है और पार्टी के रुख को मजबूती देने के लिए सभी सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। गिलोटिन के जरिए सरकार जल्द से जल्द विभिन्न मंत्रालयों की अनुपूरक मांगों को पारित करती है।
The Congress has issued a three-day whip to all its Lok Sabha MPs, mandating their presence in Parliament on April 2, 3, and 4 pic.twitter.com/N9zR733HfZ
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
तेदेपा का बिल को समर्थन
वक्फ संशोधन विधेयक पर एक बार फिर भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है। एनडीए के प्रमुख सहयोगी, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने सरकार द्वारा उनके तीन प्रमुख सुझाव विधेयक में शामिल किए जाने के बाद इसे पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। वहीं, कांग्रेस ने इस विधेयक पर रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।
बुधवार को संसद में पेश होगा विधेयक
Congress issued a 3 line whip to its MPs : बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को विचार और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। इस दौरान विपक्षी दलों के विरोध की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में आठ घंटे की चर्चा के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू विधेयक पर जवाब देंगे और सदन की मंजूरी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
पिछले वर्ष सरकार ने यह विधेयक पेश करने के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा था। समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ संशोधनों को मंजूरी दी थी। बीएसी बैठक में विपक्ष ने विधेयक पर 12 घंटे की चर्चा की मांग की, जबकि सरकार ने कम समय रखने की बात कही ताकि अन्य विधायी कार्य भी पूरे किए जा सकें।
सरकार और विपक्ष में तीखी बहस
Congress issued a 3 line whip to its MPs : बीएसी की बैठक में सरकार और विपक्ष के बीच गंभीर मतभेद देखने को मिले। विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक का बहिष्कार किया और बाहर चले गए। बाद में किरेन रीजीजू ने संसद परिसर में कहा कि कुछ दल चार से छह घंटे की चर्चा चाहते थे, जबकि विपक्ष 12 घंटे की चर्चा पर अड़ा रहा।
लोकसभा अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर आठ घंटे की चर्चा तय की है, जिसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। रीजीजू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ पार्टियां चर्चा से बचने के लिए बहाने बना रही हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है और मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड को जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा नहीं करवा रही।
विपक्ष का विरोध जारी, मुस्लिम संगठन एकजुट
लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। विपक्षी दल इस विधेयक को असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बता रहे हैं। कई प्रमुख मुस्लिम संगठन इसके विरोध में एकजुट हो चुके हैं।
Read Also: अमेरिका ने चीन और हांगकांग के छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया
Congress issued a 3 line whip to its MPs : यह विधेयक भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार के लिए लाया गया है। संसद का बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा, इससे पहले सरकार इसे पारित कराने की पूरी कोशिश कर रही है।
TDP says party will support Waqf Amendment bill, says bill is in interest of Muslims
Read @ANI Story | https://t.co/iOIcO6uQlz#TDP #WaqfBill #Support #Muslims pic.twitter.com/Nez6c6ga5Y
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2025