मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, दुर्ग निकला करोड़ो का असामी
ईओडब्लू/एसीबी, रायपुर की कार्यवाही
बेनामी संपत्तियों की जांच चल रही है।
किसानों द्वारा फसल बिक्री के दौरान कांटा मारने की निरंतर शिकायत आ रही थी।
बारदाना इत्यादि की खरीदी/बिक्री में कमीशनखोरी की भी शिकायतें आ रही थी।
दुर्ग – संतोष कुमार निवसरकर पिता स्व. श्री एच.सी. निवसरकर जो कि सी.ई.ओ. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, दुर्ग में पदस्थ है । इनके संबंध में गोपनीय सूचना एन्टी करप्शन ब्यूरो को प्राप्त हुई जिसमें इनके द्वारा अपनी लोक सेवा के दौरान भारी मात्रा में चल-अचल सम्पत्ति संग्रहित की गई है, प्राप्त सूचना की गोपनीय तरीके के तस्दीकी की गयी और पाया गया कि इनके विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मामला बनता है। जिसके आधार पर एसीबी में इनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 01/2020, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)बी, 13(2) का पंजीबद्ध किया गया एवं माननीय न्यायालय से इनके घर एवं अन्य सम्पत्तियों के तलाशी के लिए वारण्ट प्राप्त किया गया। आज दिनांक 07.01.2020 के सुबह 6 बजे इओडब्ल्यू/एसीबी रायपुर की टीम को छापामार कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जी.पी. सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं विवेचक उप पुलिस अधीक्षक आर.के. दुबे के साथ 20 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम के द्वारा संतोष कुमार निवसरकर के निवास स्थान 738 सिंधिया नगर, काली मंदिर के पास दुर्ग में रवाना किया गया।
टीम के द्वारा संतोष कुमार निवसरकर के निवास, बैंक तथा कार्यालय में तलाशी एवं छापामार की कार्यवाही की गई । जहां पर बडी मात्रा में नगद रकम, चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज, विलासिता की वस्तुएं, कार एवं अन्य वाहन तथा बैंक में बड़ी मात्रा में नगद एवं निवेश की जानकारी मिली है । इनके खुद के लाकर में जो कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में था खोला गया जिसमें सोने-चांदी के आभूषण प्राप्त हुए ।
अभी तक की कार्यवाही में यह पाया गया कि संतोष कुमार निवसरकर का सिंधिया नगर दुर्ग स्थित मकान दो तल का जो 2820 वर्गफीट की जमीन में लगभग 4000 वर्गफीट पर बना हुआ है जिसके भू-तल में संतोष कुमार निवसरकर अपने परिवार सहित निवास करते है तथा प्रथम तल पर पांच ब्लाक बना हुआ है जिसे किराये पर दिया गया है इस मकान की कीमत लगभग 1,00,00,000 रूपये अनुमानित पाई गई है । इसी तरह इन्होने साकेत नगर दुर्ग में 2700 वर्गफीट जमीन में 4700 वर्गफीट में तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है जिसे छः ब्लॉक में बांटा गया है। इस मकान की कीमत लगभग 1,20,00,000 रूपये अनुमानित पाई गई है।
इनके घर में विलासिता की सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में पाई गई है। जिसमें इनके पास लगभग 20,00,000 रूपये के दो चार पहिया वाहन है, जो रोनाल्ड डस्टर एवं मारूति स्वीफ्ट कार है तथा हिरो प्लेजर वाहन जो कीमती 80,000 रूपये पाया गया। इनके घर की तलाशी में 6,48,953 रूपये नगद राशि कुल प्राप्त हुए है तथा बैंक एकाउण्ट में भी 2,00,000
रूपये जमा पाया गया । इसके अतिरिक्त बैंक में इन्होने सावधि जमा में 40,00,000 रूपये जमा किया हुआ है एवं जीवन बीमा में भी 50,00,000 रूपये का निवेश पाया गया है। इनके घर से तथा बैंक के लाकर से लगभग 01 किलो सोना एवं 1.5 किलो चांदी मिली है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30,00,000 रूपये है। ग्राम आमटी में 03 एकड़ कृषि भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 15,00,000 रूपये है का निवेश भी संतोष कुमार निवसरकर के द्वारा किया गया है। छापे की कार्यवाही जारी है। उपरोक्त के अतिरिक्त सभी अन्य बैंको में जहां पर इनके खाता या निवेश होने की संभावना है वहा पर कार्यावाही की जा रही है। बैंको को इनके तथा इनके परिजनों के खाता तथा लाॅकर के संबंध में जानकारी देने हेतु लिखा गया है। जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर विवेचना की जाएगी।
अभी तक की छापामार कार्यवाही में करोड़ो रूपये की चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी सामने आई है । जिस पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के अपराध की विवेचना की जा रही है।