Uncategorized

Today News and LIVE Update 01 April 2025: नवरात्रि का तीसरा दिन आज, कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में एनकाउंटर, मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Today News and LIVE Update 01 April 2025 | Image Source | IBC24

नवरात्रि का तीसरा दिन आज, मां चंद्रघंटा की होगी पूजा

Today News and LIVE Update 01 April 2025:  30 मार्च से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है और आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि में मां दूसरगा के 9 स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। पुराणों के अनुसार, माता चंद्रघंटा अत्यंत शांत, सौम्य है। माता का हृदय ममता से भरा हुआ है। माता भक्तों को कभी कष्ट में नहीं रहने देती हैं. सुख-समृद्धि और शांति देने वाली माता चंद्रघंटा की विशेष पूजा करने से साधक का आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में खुशहाली का प्रवेश होता है। साधक की सामाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है और जीवन के हर मोड़ पर सफलता और सुख की प्राप्ति होती है।

Read More:   School Time Table Change Notice: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में टाइम टेबल में बदलाव, भीषण गर्मी को देखते हुए अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में एनकाउंटर

Today News and LIVE Update 01 April 2025:  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के पंजतीर्थी इलाके में सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके की घेराबंदी बनाए रखी ताकि जंगल में छिपे तीन आतंकी भाग न सकें। यह पिछले 9 दिनों में कठुआ जिले में आतंकियों से तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले 28 मार्च को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के चार जवान शहीद हो गए थे और DSP धीरज सिंह समेत तीन अन्य जवान घायल हुए थे जिनका इलाज अभी जारी है।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए और गैस सिलेंडर 45 रुपए सस्ता, आज से ही लागू हो गए हैं नए रेट, नवरात्रि में आम जनता को बड़ी राहत

मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज

Today News and LIVE Update 01 April 2025:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश की जनता से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है। प्रदेश में 22 साल बाद सरकारी बस सेवा की शुरुआत हो सकती हैं। प्रदेश में लंबे समय बाद मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत प्रमुख शहरों के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस योजना के तहत बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुलभ और किफायती बनाया जाएगा। शहरी विकास से संबंधित नई योजनाओं पर विचार किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कुछ नए प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। प्रदेश में नई औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं पर भी चर्चा होगी।

Read More: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, अगले चार दिन इन जिलों में आंधी-बारिश और ओलों के आसार

छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ती हुई शराब

Today News and LIVE Update 01 April 2025:  छत्तीसगढ़ में रहने वाले मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आज से प्रदेश में शराब की कीमतें कम हो गई है। वहीं कई जगहों पर नई शराब दुकानें खुलेंगी। प्रदेश में शराब की कीमत में करीब चार प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। इससे हर बोतल पर 40 रुपए से 3 हजार रुपए तक दाम घट जाएंगे। इधर कई जगहों पर नई शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। लोग स्थानीय स्कर पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में आज से नई शराब नीति लागू हो गई है। 3 मार्च को हुई साय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। सरकार ने इस बैठक में साल 2025-26 की आबकारी नीति साल 2024-25 की तरह लागू करने का फैसला लिया था। साथ ही सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5 प्रतिशत का आबकारी शुल्क को खत्म कर दिया था। बीतें दिनों आबकारी विभाग ने विदेशी शराब की नई कीमतें जारी की थी। इसके मुताबिक रीटेल वाइन शॉप में अधिक बिकने वाली बोतलों में 20, 40, 150, 200 और 300 रुपए तक की कमी आई है।

Related Articles

Back to top button