देश दुनिया

Lockdown 4.0: यूपी में आज शाम जारी होगी गाइडलाइन, छूट को लेकर बड़ा ऐलान संभव, इन जिलों को राहत नहीं- Lockdown 4 Guidelines will released in UP this evening big announcement regarding relaxation is possible no relief to these districts upas | lucknow – News in Hindi

लखनऊ. लॉकडाउन-4 (Lockdown-4) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में क्या नई गाइडलाइन (Guidlines) लागू की जाएगी? इस पर यूपी सरकार लगातार मंथन कर रही है. सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार शाम 6 बजे तक गाइडलाइंस जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि शाम को 5.30 बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के बाद इसका ऐलान होगा. इसके तहत पूरे यूपी को लेकर विभिन्न जोन के जिलों में में दी जाने वाली सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. वहीं कुछ ज़िलों को छूट से अलग रखा जा सकता है.

सीएम कर रहे रणनीति पर मंथन

मुख्यमंत्री आवास पर टीम इलेवन की बैठक में लॉकडाउन-4 के लिए रणनीति पर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) मंथन कर रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों पर छूट देने का फ़ैसला छोड़ा गया है, जिसको देखते हुए रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन के लिए क्या-क्या छूट दी जा सकती है? इसको लेकर चर्चा हो रही है. साथ ही प्रवासी श्रमिकों के स्टेटस पर भी सीएम अपडेट ले रहे हैं.

रेड जोन को राहत की उम्मीद नहींउधर रेड जोन के जिलों में फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी इसी रेड जोन में है. लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि यहां पहले की तरह ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा. रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी, होजरी, सैलून पर पाबंदी जारी रहेगी. एकल दुकानें ही खुली रहेंगी. ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, कैब, जनपदीय, अंतरजनपदीय बस, परिवहन पर पहले की तरह प्रतिबंध लागू रहेगा. अग्रिम आदेशों तक ये व्यवस्था लखनऊ में जारी रहेगी. राज्य सरकार की आज आने वाली गाइडलाइन का जिला प्रशासन को इंतज़ार है.

रेड जोन:
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली.

ऑरेंज जोन:

गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती, शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी.

ग्रीन जोन:
बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी.

इनपुट:अनामिका सिंह/अलाउद्दीन

ये भी पढ़ें:

UP COVID-19 Update: कोरोना मरीजों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि, 2 दिन में 411 मरीज

Lucknow COVID-19 Update: कोरोना संक्रमितों की संख्या 302, 4 नए केस आए सामने



Source link

Related Articles

Back to top button