Uncategorized

LPG Price Latest News: नवरात्रि के तीसरे दिन महंगाई से बड़ी राहत, देशभर में इतने रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस, जानें अब रिफलिंग के लिए देने होंगे कितने रुपए?

LPG Price Latest News

नई दिल्लीः LPG Price Latest News शक्ति आराधना के पर्व नवरात्र के दौरान महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। देश में आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 45 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस ताजा कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के इस फैसले से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी, जो ढाबे, रेस्टॉरेंट, होटल जैसी जगहों पर खाना पकाने के लिए इन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।

Read More : Kathua Encounter News Today: कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में एनकाउंटर, 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

LPG Price Latest News दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कंपनियां जरूरत के आधार पर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाती या घटाती हैं। इसी कड़ी में आज ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 45 रुपए की कटौती की है। शहरों के अनुसार ताजा कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 1 अप्रैल 2025 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,803 रुपये में मिल रहा था। इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर का दाम कोलकाता में 1868 रुपये कर दिया गया है जो पहले 1,913 रुपये था। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1,713 रुपये में मिलेगा, जबकि मार्च में कीमत 1,749.50 रुपये थी। चेन्नई में अब इसकी कीमत 1921 रुपये हो गई है, जो पहले 1965 रुपये थी।

Read More : Aaj Ka Rashifal : मीन राशि वालों के बढ़ेंगे घरेलू खर्च, कर्क वालों को मिलेगी आर्थिक समस्याओं से मुक्ति, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

घरेलू स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं

तेल कंपन‍ियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है। यह स‍िलेंडर पहले की ही तरह द‍िल्‍ली में 803 रुपये की दर पर म‍िलता रहेगा। इसके अलावा 14.2 क‍िलो वाला घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802।50 रुपये और चेन्‍नई में 818.50 रुपये का है। तेल कंपन‍ियों ने हवाई ईंधन के दाम में भी बदलाव क‍िया गया है। इसका द‍िल्‍ली में नया रेट 794.41 डॉलर प्रत‍ि क‍िलो लीटर की दर से म‍िलेगा।

Related Articles

Back to top button