Uncategorized

Fire in Barauni Express News: बरौनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार.. लगेज और जनरेटर यान में लगी आग के बाद अफरातरफरी, पढ़ें पूरा अपडेट

Fire in Ahmedabad-Barauni Express 19483

Fire in Ahmedabad-Barauni Express 19483: नर्मदापुरम: अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक्सप्रेस के जनरेटर और लगेज यान में आग लग गई है। इसकी खबर जैसे ही ट्रेन मैनेजर को लगी, आग को बुझाने की कोशिश शुरू हो गई। आग की खबर पाकर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। पूरी घटना इटारसी से पहले खुटवासा स्टेशन के पास की बताई जा रही है। बहरहाल इस आगजनी में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Read More: CG Govt Employee Suspend: बिलासपुर में प्रधानपाठक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड.. कोटा SDM की रिपोर्ट पर DEO ने लिया बड़ा एक्शन, यहां थे पदस्थ

ओडिसा में भी बड़ा हादसा

गौरतलब है कि रविवार यानी कल ओडिशा में भी एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक यात्री के मौत और कुछ के घायल होने की जानकारी मिली है।

Read Also: Police-Naxalite Encounter: नक्सलियों की महिला ‘प्रेस प्रमुख’ भानु मुठभेड़ में ढेर.. युवाओं के ब्रेनवॉश के लिए करती थी ‘प्रभात पत्रिका’ का सम्पादन.. 

Fire in Ahmedabad-Barauni Express 19483: मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस कटक में चौद्वार के पास डिरेल हुई थी। ट्रेन के 11 AC कोच अचानक पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गये हैं।

Related Articles

Back to top button