Director Sanoj Mishra Arrested: मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, युवती ने लगाया है दुष्कर्म का आरोप

नई दिल्ली: Director Sanoj Mishra Arrested: बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। सनोज मिश्रा वही डायरेक्टर है जिन्होंने महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म ऑफर की थी।
सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट्स की माने तो, पीड़िता एक छोटे शहर से ताल्लुक रखती है और फिल्मों में करियर बनाना चाहती थी। टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा से 2020 में उसकी मुलाकात हुई थी।
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और 17 जून 2021 को सनोज ने युवती को कॉल करके मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया, तो सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी, जिससे डरकर वह मिलने पहुंची।
पीड़िता का आरोप – नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म
Director Sanoj Mishra Arrested: इसके बाद 18 जून 2021 को भी सनोज मिश्रा ने दोबारा आत्महत्या की धमकी देकर पीड़िता को रेलवे स्टेशन बुलाया। वहां से सनोज उसे एक रिजॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसका दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसत, सनोज मिश्रा ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और फिर बार-बार मिलने के लिए मजबूर करता रहा।
FIR के मुताबिक, सनोज मिश्रा ने शादी का झांसा देकर कई जगहों पर उसे बुलाया और शारीरिक शोषण किया। साथ ही, उसने यह भी वादा किया कि वह उसे बॉलीवुड में काम दिलाएगा।
मोनालिसा को दिया था फिल्म का ऑफर
Director Sanoj Mishra Arrested: आपको बता दें कि, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने महाकुंभ मेले में माला बेचने के दौरान मशहूर हुई मोनालिसा को अपनी आने वाली फिल्म “द डायरी ऑफ 2025” में कास्ट करने का ऐलान किया था. खबरें थीं कि वह मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे थे, लेकिन अब, उनकी गिरफ्तारी से यह मामला नया मोड़ ले सकता है। सनोज मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे युवाओं को ऐसी झूठी उम्मीदों और धोखाधड़ी से सतर्क रहने की जरूरत है।