Mandla News: इस गांव में आधे से ज्यादा लड़के बैठे हैं कुंवारे, कोई भी लड़की देने को तैयार नहीं, सामने आई चौंकाने वाली वजह


मंडला। Mandla News: भीषण गर्मी की दस्तक से पहले ही मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पानी की भारी किल्लत शुरू हो गई है। बिछिया विधानसभा क्षेत्र के दानी टोला ग्राम पंचायत के पीपरटोला गांव में 1000 से अधिक आबादी पानी के संकट से जूझ रही है। इस गांव में पानी की कमी इतनी गंभीर है कि, आधे से ज्यादा युवा कुंवारे रह गए हैं और जिनकी शादी हुई है उनकी दुल्हनें गांव छोड़कर जा रही हैं।
सालों से चली आ रही समस्या
गांव के ग्रामीण बताते हैं कि, पानी की कमी के कारण गांव के कई युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है। रिश्ते तो आते हैं, लेकिन जब गांव में पानी की कमी के बारे में पता चलता है तो कोई भी अपनी बेटी की शादी यहां करने से डरता है। ग्रामीण यह भी बताते हैं कि, उन्हें एक किलोमीटर दूर हालोन नदी से रेत के बीच से पानी छानकर लाना पड़ता है। यह समस्या सालों से चली आ रही है।
समय की बर्बादी
Mandla News: दरअसल, ग्रामीणों को पानी के लिए नदी से रेत के बीच से पानी निकालना पड़ता है, जिसमें उनका काफी समय बर्बाद होता है। इससे बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों की मजदूरी भी प्रभावित हो रही है। गांव में नल-जल योजना के तहत नल तो लगे हैं, लेकिन वे धूल फांक रहे हैं। गांव में लड़कों की शादी के लिए कई रिश्ते आए, लेकिन पानी की कमी के कारण सभी ने मना कर दिया। पूरे गांव में पानी का गंभीर संकट है। बारिश के मौसम को छोड़कर, यहां साल भर पानी की समस्या बनी रहती है। बल्कि मंडला जिले के कई गांव पानी की कमी से जूझ रहे हैं।


