Elon Musk planning to quit DOGE: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में आई दरार, भारी विरोध प्रदर्शन के बाद टेस्ला के मालिक ने कर दिया बड़ा ऐलान

वाशिंगटन डीसी: Elon Musk planning to quit DOGE अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े फैसले लेकर दुनिया के कई देशों को बड़ा झटका दिया है। भारत सहित कई दशों के शेयर बाजार में ट्रंप के फैसले के बाद ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि समय के साथ बाजार ने रिकवरी की है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि टेस्ला के मालिक और डॉज एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप को बड़ा झटका दिया है।
Elon Musk planning to quit DOGE मिली जानकारी के अनुसार एलन मस्क ने ट्रंप का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही वह ट्रंप द्वारा दिए गए अहम पद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का पद भी छोड़ने जा रहे हैं। मस्क के अचानक लिए इस कदम से अमेरिका में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मस्क ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब वह अमेरिकी घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने का लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने पद संभालते हुए एलम मस्क को हम पद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी दिया था। इस पद में काबिज होते ही मस्क ने कई ऐसे फैसले लिए जिसका अब विरोध होने लगा है और लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एलन मस्क ने अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख का पद छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब अमेरिका समेत अन्य जगहों पर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमेरिका के साथ ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक मस्क के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर टेस्ला की कारों में शनिवार को आग लगा दी। प्रदर्शनकारी एलन मस्क की नीतियों का विरोध करते हुए उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। उनका कहना है कि मस्क की नीतियों से कई एजेंसियों पर ताले लग गए और इससे लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
एलन मस्क ने एक्स पर किए एक पोस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी पर अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आकर्षित करने के लिए आईआरएस रिफंड में धोखाधड़ी भुगतान का आरोप लगाया है। मस्क ने कहा कि इसी वजह से डेमोक्रेट DOGE को रोकना चाहते हैं और वह इसके इतना अधिक खिलाफ हैं। मस्क ने लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर स्थायी एक-पक्षीय बहुमत स्थापित करने के लिए अवैध लोगों को धोखाधड़ी वाले सरकारी भुगतान में सहायता को बढ़ावा दे रही है, जैसा कि उन्होंने कैलिफोर्निया में किया था। जितना अधिक आप इसकी जांच करेंगे, उतना ही अधिक और चौंकाने वाली चीजें खुलकर सामने आएंगी।
IRS refund fraud payments are one of several means used by the Democratic Party to attract and retain illegal immigrants in the USA. That’s why they are so opposed to @DOGE stopping this!
The Democratic Party is aiding and abetting fraudulent government payments to illegals in… https://t.co/1t45vSnhce
— Elon Musk (@elonmusk) March 30, 2025