Chaitra Navratri Dongargarh 2025: सज गया मां बमलेश्वरी का दरबार… मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

डोंगरगढ़: Chaitra Navratri Dongargarh 2025: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने इस बार विशेष तैयारियां की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पिछले नवरात्र में हुई भगदड़ की घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार 1400 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Chaitra Navratri Dongargarh 2025: अत्यधिक भीड़ होने पर शहर के एंट्री पॉइंट पर श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और मंदिर परिसर में स्टॉपर लगाए गए हैं, ताकि भगदड़ की स्थिति न बने। पदयात्रा मार्ग पर जगह-जगह जवान तैनात किए गए हैं और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम 24 घंटे निगरानी रखेगी। पूरे मेले परिसर की ड्रोन से मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मेले में दमकल और मेडिकल टीम तैनात की गई हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं
Chaitra Navratri Dongargarh 2025: भीषण गर्मी को देखते हुए मेले में प्याऊ घर बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को ठंडा पानी मिल सके। मंदिर परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है, 24 घंटे सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। रोपवे का समय बढ़ाया गया है, अब श्रद्धालु सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक रोपवे का लाभ उठा सकेंगे। प्रशासन के अनुसार, इस बार लगभग 12 लाख से अधिक श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।