छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शकुन्तला विद्यालय के दो छात्र पीएम मोदी से करेंगे आमने सामने चर्चा

 

भिलाई। शकुन्तला विद्यालय के बढ़ते कदम प्रगति के सोपानों को तय करते हुये अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन में अग्रसर है। परिणाम स्वरुप छत्तीसगढ़ राज्य के 20 चयनित विद्यार्थियों में से गुलशन यादव एवं जोया परवीन शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई से चयनित हुये। यह खबर सुनते ही दोनों विद्यार्थी हर्शातिरेक से भाव विह्वल हो गये कि कितना रोमांचकारी क्षण होगा जब प्रधानमंत्री से वार्तालाप करेगें। दुर्ग जिले से मात्र तीन विद्यार्थी का चयन हुआ जिसमें से दो विद्यार्थी शकुन्तला विद्यालय के है।

ज्ञातव्य है कि 20 जनवरी 2020 को आमने-सामने वार्तालाप के लिए ये विद्यार्थी  आगाम 17 जनवरी को दिल्ली रवाना होगें। यह विद्यालय के लिये गौरव की बात तो है ही साथ ही इसके द्वारा दी गई शिक्षा का स्तर तय करने वाला चयन भी है।

इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन ओझा, एस.एस.गौतम (प्रशा.), प्राचार्या आरती मेहरा शकुन्तला विद्यालय क्र.-2, मैनेजर ममता ओझा, व्ही. दुबे,अभय दुबे, विभोर ओझा, उपप्राचार्या जी.रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुये विद्यार्थियो को शुभकामनायें दी।

Related Articles

Back to top button