छत्तीसगढ़

शहर के महेन्द्र यदु का चयन राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा मेंदिव्यंाग वर्ग में छ.ग. प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे शहर के युवा बॉडी बिल्डर महेन्द्र यदुनगर के महेन्द्र यदु अपनी तराशी हुई मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे बिलासपुर

शहर के महेन्द्र यदु का चयन राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में
दिव्यंाग वर्ग में छ.ग. प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे शहर के युवा बॉडी बिल्डर महेन्द्र यदु
नगर के महेन्द्र यदु अपनी तराशी हुई मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे बिलासपुर में
राजनांदगांव. 28 मार्च। 15वीं जूनियर, मास्टर, दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप 2025 मार्च 29 से 30 को छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रेल क्लब न्यु आडिटोरियम में तितली चौक एसबीआई बैंक के सामने जूनियर मि. इंडिया एवं मास्टर व दिव्यंाग वर्ग के राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन छ.ग. प्रदेश बॉडीबिल्डिंग संघ एवं जिला बिलासपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियोगिता के संबंध में राजनांदगांव जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला जिम संचालक संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने संयुक्त रूप से बताया कि मि. इंडिया बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन मुम्बई द्वारा मान्यता प्राप्त छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के जूनियर मास्टर एवं दिव्यांग वर्ग के बॉडी बिल्डरों के मध्य यह स्पर्धा होगी जिसमें लगभग 350 खिलाड़ी एवं आफिशियल भाग लेंगे। इस स्पर्धा में छ.ग. प्रदेश से लगभग 15 खिलाडिय़ों का दल अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे।
इस स्पर्धा में बड़ा हर्ष का विषय है कि राजनांदगांव जिले से एकमात्र दिव्यांग वर्ग में महेन्द्र यदु (लल्ला) इस राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेकर छ.ग. प्रदेश का प्रतिनिधित्व दूसरी बार करेंगे। महेन्द्र यदु स्थानीय एक्सपर्ट जिम नंदई में अभ्यासरत है। वे वर्ष 2019 से 2025 तक प्रदेश स्तर के स्पर्धा में मि. छत्तीसगढ़, चैम्पियन दिव्यांग वर्ग में रहे। विगत दिनों प्रदेश के इस खिलाडिय़ों के टीम को राष्ट्रीय स्पर्धा में छ.ग. प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर छ.ग. शासन के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सभी खिलाडिय़ों एवं अफिशलों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महेन्द्र यदु (लल्ला) के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर एक्सपर्ट जिम के संरक्षकगण, नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव, जिला बॉडी बिल्डर संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, अमित आजमानी, सचिव नाहिद अख्तर, बसंत मैगी, नीरज शुक्ला, नरेश डाकलिया, जितेन्द्र मुदलियार, मनीष सिंह गौतम, तामेश्वर बंजारे, अंजू बंजारे, डॉ. रोहन सोनकर, खिलेश्वर बंजारे, गोपेन्द्र बंजारे, जय किशन शर्मा, डॉ. पोषण देशलहरे, हेमेन्द्र सिरमोर, अजय देशलहरे, शैलेन्द्र सिंह बंधे, उपेन्द्र कुमार, कितांश कुमार, डॉ. आर.वी. सोनकर, निकिता बंजारे, तानिया, एकता, भूमि सिंह, सुभाष हरिहारनों आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button