Uncategorized
MP Weather Update: एमपी में नवरात्रि से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और ओले गिरने की आशंका है।
किन इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का असर?
1 और 2 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ आंधी भी चल सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी
मार्च के अंतिम दो दिनों में तापमान में कोई बड़ी वृद्धि नहीं होगी। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अप्रैल की शुरुआत में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा।