छत्तीसगढ़

सीईओ श्री पटेल ने मनरेगा के तहत् चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण  कार्यस्थल पर ग्रामीण मजदूरों से की आत्मीय बातचीत

सीईओ श्री पटेल ने मनरेगा के तहत् चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण 
कार्यस्थल पर ग्रामीण मजदूरों से की आत्मीय बातचीत
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर श्री प्रेम कुमार पटेल ने आज नारायणपुर विकासखसंड के ग्राम पंचायत हलामीमुंजमेटा और बावड़ी में मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न रोजगार मूलक कार्याे का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काम कर रहे ग्रामीण मजदूरों से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने मजदूरी भुगतान की स्थिति तथा अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा। श्री पटेल ने मनेरगा श्रमिकों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्य करने की समझाईश दी। जिससे उसके पारिवारिक आय में वृद्धि हो और उनके जीवन स्तर में सुधार आये। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार एक-एक कर रोजगारमूलक कार्य संचालित करें। जिससे काम के तलाश में ग्रामीणों को बाहर ना जाना पड़े।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान डबरी निर्माण कर मछलीपालन करने की सलाह दी। इसके साथ ही सिंचाई के लिए खेतों को पानी भी आसानी से मिलेगा। ज्ञात हो कि नारायणपुर जनपद के विभिन्न ग्रामों में 6000 से अधिक मजदूर मनरेगा के कार्य में नियोजित हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button