Uncategorized

Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर जारी, पुलिस के 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

Kathua Encounter Update | Image Source | sierra🇮🇳 X Handle

जम्मू-कश्मीर: Kathua Encounter Update:  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रखा है। पिछले चार दिनों से चल रहे इस अभियान में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि तीन जवान शहीद हुए हैं। गुरुवार को कठुआ के राजबाग इलाके के जखोले गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

Read More :  World Happiness Report: युद्ध झेल रहा यूक्रेन और गरीबी झेल रहा पाकिस्तान भी भारत से ज्यादा खुश? वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स और देश की रैंकिंग पर उठे सवाल

Kathua Encounter Update:  चार दिन से सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी की संयुक्त कार्रवाई जारी हैं। मारे गए आतंकी हाल ही में हीरानगर में हुई मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं। आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों को भी नुकसान पहुंचा हैं । एम-4 कार्बाइन, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, आईईडी बनाने की सामग्री जब्त की हैं । हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।

Read More : HAL Share Price: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का स्टॉक बढ़कर 4170 रुपये हुआ, निवेशकों के लिए उम्मीद की नई किरण – NSE: HAL, BSE: 541154

Kathua Encounter Update: गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में राजबाग के जखोले गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्त नहीं कर दिया जाता। सेना, पुलिस, बीएसएफ और एनएसजी के जवान मोर्चे पर तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button