Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर जारी, पुलिस के 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रखा है। पिछले चार दिनों से चल रहे इस अभियान में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि तीन जवान शहीद हुए हैं। गुरुवार को कठुआ के राजबाग इलाके के जखोले गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
Kathua Encounter Update: चार दिन से सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी की संयुक्त कार्रवाई जारी हैं। मारे गए आतंकी हाल ही में हीरानगर में हुई मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं। आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों को भी नुकसान पहुंचा हैं । एम-4 कार्बाइन, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, आईईडी बनाने की सामग्री जब्त की हैं । हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।
Kathua Encounter Update: गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में राजबाग के जखोले गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्त नहीं कर दिया जाता। सेना, पुलिस, बीएसएफ और एनएसजी के जवान मोर्चे पर तैनात हैं।