Uncategorized

कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर न्याय पदयात्रा-अनीता ध्रुव


राजिम। भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव पांच-सूत्रीय मांगों को लेकर ‘‘न्याय पदयात्रा’’ निकालेगी। यह न्याय पदयात्रा 6 फरवरी को तहसील मुख्यालय कुकरेल के सांई मंदिर में पूजा अर्चना कर निकलेगी, जो 7 फरवरी को धमतरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने बताया कि कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्ध तथा प्रदेश में महिलाओं, युवाओं एवं गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने पांच-सूत्रीय मांग को लेकर विशाल न्याय पदयात्रा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मांगों में प्रधानमंत्री आवास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार से राज्य अंश राशि की मांग, मितानिन बहिनों को नियमितिकरण करने एवं चिटफंड कंपनी में फंसे निवेशको के पैसे वापस दिलाने की मांग, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग, महिला स्व सहायता समूहों की 2 लाख तक कर्ज माफी करने की मांग तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर 6 फरवरी को यह पदयात्रा निकाली जाएगी। यह न्याय पदयात्रा 7 फरवरी को धमतरी पहुंचकर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। अनीता ध्रुव ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने गंगाजल की कसम खाकर अपने घोषणा-पत्र में रखकर प्रदेश की जनताओं के साथ वादा किया था। किन्तु अभी तक अपने वादा को नहीं निभाया है। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को गंगाजल की कसम खाकर किये गए वादों को याद दिलाने न्याय पदयात्रा की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों, जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, महिलाओं, युवाओं से अपील किया है कि न्याय पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर न्याय पदयात्रा को सफल बनाए।

Related Articles

Back to top button