Virat Kohli News Today Latest: RCB के खिलाड़ी ने विराट कोहली के बैग से निकाल लिया ये सामान, कैमरे में कैद हुई घटना, ऐसा था किंग कोहली का रिएक्शन

बेंगलुरु: Virat Kohli News Today Latest आईपीएल 2025 के सबसे शानदार खिलाड़ियों में एक नाम विराट कोहली का आता है। विराट ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था। मैदान में विराट कोहली का मस्ती भरा अंदाज तो सबको देखने को मिलता है, लेकिन विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में भी जूनियर खिलाड़ियों के साथ अच्छी बॉंड रखते हैं।
Virat Kohli News Today Latest हाल ही में RCB ने ड्रेसिंग रूम का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में यश दयाल और कप्तान रजत पाटीदार ने ड्रेसिंग रूम में घटी एक मजेदार घटना का खुलासा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी स्वस्तिक चिकारा ने विराट कोहली के बैग से परफ्यूम निकालकर बिना पूछे इस्तेमाल कर लिया। और वह भी खुद कोहली के सामने!
यश दयाल ने RCB इंसाइडर से बातचीत में कहा, कि “हम कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और तभी स्वस्तिक चिकारा ने विराट कोहली का बैग खोला। बिना पूछे उन्होंने परफ्यूम निकाला और उसे इस्तेमाल कर लिया। इसे देखकर सब हंसने लगे।” कप्तान रजत पाटीदार और यश दयाल के हाव-भाव से लग रहा था कि वे विराट की चीजों को बिना पूछे हाथ लगाने की हिम्मत भी नहीं कर सकते। लेकिन स्वस्तिक चिकारा ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस मामले पर सफाई दी।
स्वस्तिक ने कहा, कि “बड़े भैया (विराट कोहली) हैं ना, तो मैं बस चेक कर रहा था कि कहीं वो कोई खराब परफ्यूम तो नहीं इस्तेमाल कर रहे। इसलिए मैंने उसे आज़माया। फिर विराट भैया ने पूछा कि कैसा लगा, तो मैंने कहा कि अच्छा है। बस, मैं उनकी हेल्प कर रहा था!” कोहली आमतौर पर युवा खिलाड़ियों के साथ एक अच्छा रिश्ता रखते हैं, चाहे वह भारतीय टीम में हों या RCB में। वह अपने अनुभव और क्रिकेटिंग ज्ञान को साझा करते हैं, जिससे युवा खिलाड़ी खुद को बेहतर बना सकें।
कौन हैं स्वस्तिक चिकारा?
स्वस्तिक चिकारा गाज़ियाबाद के 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर हैं और इस बार RCB की ओर से IPL 2025 में खेल रहे हैं। वह तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने UP T20 लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाकर धमाल मचा दिया। उन्होंने 27 गेंदों पर 85 रन ठोक दिए थे। नवंबर 2023 में, उन्होंने अपनी लिस्ट-ए डेब्यू पारी में 101 गेंदों पर 117 रन बनाए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने T20 डेब्यू किया था, हालांकि वह पारी ज्यादा खास नहीं रही। उनकी प्रतिभा को देखते हुए RCB ने उन्हें IPL 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए में खरीदा था।
Man, this guy Swastik Chikara
He’ll get more love if he clicks in RCB colours
#RCB #IPL2025 #PlayBold pic.twitter.com/S2SyDBzGj2
— ᴅᴋ (@coach_dk19) March 26, 2025