UP Murder News: घर के अंदर इस हालत में मिले पति समेत चार बच्चे, देखकर कांप उठी पत्नी की रूह, ससुर के भी उड़े होश

शाहजहांपुर: UP Murder News उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही चार बच्चों की हत्या कर दी है। जिसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता ने अपने चारों बच्चों की गला काटकर मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
UP Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की है। बताया जा रहा है कि कलयुगी पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, एक दिन पहले पत्नी अपने मायके गई थी और उसका बाबा घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब बाबा ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद किसी तरह से बाबा घर के अंदर पहुंचा और उसने वहां पर जो नजारा देखा तो उसकी रूह कांप गई।
घर के अंदर चार पोते और पोती की खून से लथपथ मिले और सभी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।