जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल के अंतिम तिथि तक 80 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल
जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल के अंतिम तिथि तक 80 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज 6 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक 80 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य विगत 30 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ था। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 डिंडौरी से श्रीमती मायारानी सिंह, श्रीमती कल्याणी शांडिल्य, विनिता बंजारा, श्री राजू केशरवानी, उत्तराबाई बंजारा, कल्याणी शांडिल्य, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 कोदवामहंत से श्रीमती शिवकुमारी ध्रुव, श्रीमती हेमलता देवी श्याम, कु. अश्वनी मरावी, श्रीमती राजबाई, राधाबाई मसराम, मनीषा पोर्ते, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बोड़तराकला से दीप बाई खाण्डेकर, श्रीमती पुष्पा टंडन, श्रीमती लैला ढिं़ढ़े, प्रिती सिंह शांडिया, स्मृति घृतलहरे, राजकुमारी दिवाकर, अनिता टंडन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 मनोहरपुर से श्री दुर्गा प्रसाद बघेल, श्री संजीत बनर्जी, श्री विकास खाण्डेकर, श्री रामकुमार घृतलहरे, श्री देवचरण भास्कर, श्री चूड़ामणी खाण्डे, शांति भास्कर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 औराबांधा से श्री बलराम साहू, श्रीमती लेखनी कश्यप, श्रीमती वर्षा ठाकुर, श्री ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय, श्री राजेश कुमार चंद्राकर, श्री महेश कश्यप, श्री जलेश राम साहू, श्री राजेश शुक्ला, श्री सागर सिंह ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 दशरंगपुर से श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती उषा साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 धरमपुरा से श्रीमती चमेली सिंह ठाकुर, श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती शिलू साहू, श्रीमती अरूणा राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी बाई ठाकुर, डाॅ. प्रीति तिवारी, श्रीमती सुषमा पाण्डे, श्रीमती रूमन मोहले, श्रीमती रंजना घृतलहरे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 सेतगंगा से श्रीमती रजनी सोनवानी, श्रीमती चंद्रप्रभा सोनकर, श्रीमती संतोषी पात्रे, कु. नम्रता डहरिया, श्रीमती प्रतिमा खाण्डेकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 पण्डरभट्ठा से श्रीमती भारती साहू, श्रीमती अम्रिका साहू, श्रीमती नोमलता, श्रीमती उषा यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 लौदा से श्री अंतू साहू, श्री व्यासनारायण डड़सेना, श्री गुलाब पात्रे, श्री परदेशी राम नेताम, वशी उल्लाह, श्री परमेश मिरी, श्री सुरेश कुमार, श्री हुलेश्वर बरेठ, श्री उत्तम प्रसाद, श्री नरोत्तम जायसवाल, श्री दिनेश कुमार, श्री पवित्र साहू, श्री लोकप्रकाश ओगरे, श्री भानूप्रताप वर्मा, श्री राजेश सिंह ठाकुर, श्री रामावतार ठाकुर, श्री मनहरण लाल साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 जूनवानी से श्रीमती संजीता वर्मा, श्री जयप्रकाश लोधी, श्रीमती जागेश्वरी वर्मा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मोहभट्ठा से श्रीमती पुष्पा धृतलहरे एवं श्रीमती अंबालिका साहू, श्रीमती महेश्वरी साहू, रोहणी कश्यप और शशि घृतलहरे ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117