छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह जुनवानी मंदिर प्रांगण में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे लिये सात फेरे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह जुनवानी मंदिर प्रांगण में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे लिये सात फेरे

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को वर्चुअली दिया आशीर्वाद, कहा हमारी सरकार हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना जिसके माध्यम से बेटियो के विवाह की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाई जा रही है- विधायक पण्डरिया श्रीमती भावना बोहरा

कवर्धा, 26 मार्च 2025। कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत जुनवानी में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिले के कवर्धा विकासखंड से आए कुल 40 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। वहीं बाल विकास परियोजना कवर्धा से 25, दसरंगपुर से 15 जोड़े इस समारोह में परिणय सूत्र में बंधे। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े विवाह के लिए 50000 रुपए व्यय किया जाता है। जिसमें 35,000 रुपए की प्रोत्साहन स्वरूप उनके बैंक खातों में प्रदान की गई। इसके अलावा, विवाह आयोजन की भव्यता बनाए रखने के लिए प्रत्येक जोड़े को 7,000 रुपए श्रृंगार सामग्री और 8,000 रुपए विवाह आयोजन व्यय किया जाता है। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा विड़ियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम विधायक पंडरिया श्रीमती भावना बोहरा के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुये कहा कि बेटियों का सम्मान और उनका सुरक्षित भविष्य ही समाज की उन्नति का आधार है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की इस सोच को दर्शाती है कि हर बेटी का विवाह पूरे सम्मान और गरिमा के साथ हो छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है कि बेटियों को सुरक्षित और सुखद भविष्य देना है। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से राज्य सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह को सुनिश्चित कर रही है। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 15 वर्ष पूर्व की थी, और वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह और सशक्त रूप में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर नवविवाहित जोड़े को 35,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि वे अपने नए जीवन की बेहतर शुरुआत कर सकें। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। महिला स्व-सहायता समूहों को 2.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री रोशन दुबे, श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, डॉ. बीरेन्द्र साहू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा श्रीमती सुषमा गनपत बघेल, उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी, श्री पीयूष सिंह ठाकूर, जनपद सदस्य श्री आनंद मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्री रामेश्वर साहू, श्री टुम्मन साहू, श्री मनोज बंजारे, श्रीमती रोशनी साहू, श्री भरत साहू, सभापति श्री बिहारी धुर्वे, श्री सौखी बंजारे, तामेष्वर साहू, धरम कौषि, मंगतीन हिरवार, श्रीमती अनीता गणेश जोगी सरपंच लिमों समस्त गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिनकी दूरदृष्टि और जनहितैषी सोच से यह योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की समाज कल्याणकारी नीतियों का प्रमाण है, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिली है और बेटियों के सम्मानजनक विवाह का सपना साकार हुआ है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखमय, समृद्ध और मंगलमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। सामूहिक विवाह में श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी नगर पालिका अध्यक्ष, रोशन दुबे जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा विजय पटेल जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र साहू जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा द्वारा भी आशीर्वाद रूपी संबोधन दिए गए। महिला बाल विकास विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द तिवारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर, श्रीमती कृतिका सिंह परियोजना अधिकारी ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button