Uncategorized

Sakti IPL Sattebaji News: किराने की दुकान में सट्टे का कारोबार.. सक्ती में पुलिस की छापेमारी, IPL के मुकाबलों में लगता था दांव

Chhattisgarh IPL Sattebaji News

Chhattisgarh IPL Sattebaji News: सक्ती: आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने के आरोप में सक्ती पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन अग्रवाल, सक्ती नगर का रहने वाला है और अपने किराना दुकान में मोबाइल एप के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सट्टेबाजी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Read More: Varun Sharma on One Nation One Election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में उतरे एक्टर वरुण शर्मा, कहा –  मैं 2-3 महीने से.. 

आईपीएल शुरू होते ही सक्रिय हुए सटोरिए

आईपीएल मैचों के शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। अधिक धन कमाने के लालच में यह लोग गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को अपने जाल में फंसाकर बर्बाद कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में एक विशेष स्क्वाड का गठन किया गया है। इस अभियान के तहत एसआई अनवर अली की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

ऑनलाइन सट्टेबाजी की तकनीक और बैंक खातों की जांच

Chhattisgarh IPL Sattebaji News: पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन अग्रवाल नामक व्यक्ति “Cricket Line Guru” और “Grand Exchange” एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग की आड़ में सट्टेबाजी कर रहा था। जांच के दौरान, पुलिस को आरोपी के बैंक खाते में संदेहास्पद लेन-देन और सट्टेबाजी से जुड़े कई मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस अब इनका विश्लेषण कर रही है ताकि अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा सके।

मोबाइल फोन जब्त, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा। आरोपी को सार्वजनिक जुआ अधिनियम (गैम्बलिंग एक्ट) की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस सट्टेबाजी गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

Read Also: CM Rekha Gupta: सीएम के काफिले पर अचानक लगा ब्रेक, सड़क के बीचों-बीच रुकी गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ 

सक्ती में सट्टे का गढ़

Chhattisgarh IPL Sattebaji News: आईपीएल शुरू होते ही सक्ती में सट्टे का कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है। सट्टे के कारण यह इलाका पूरे प्रदेश में कुख्यात बन चुका है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button